DESK नेपाल के बीरगंज पुलिस द्वारा हिन्दू युवक की गिरफ्तारी के बाद बवाल फिर से बढ़ गया है. धारा 144 लगने के बावजूद जगह- जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पर्सा जिला के परवानीपुर, घण्टाघर चौक, आदर्श नगर चौक, घडीहड़वा पोखरा चौक समेत कई जगह विरोध प्रदर्शन जारी है.


हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन करके जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे है. वहीं गिरफ्तार हिंदू युवक की रिहाई की मांग रहे है. नेपाल पुलिस ने विरोध- प्रदर्शन को देखते हुए पत्थरबाज भाई जान पक्ष से दो युवक को गिरफ्तार किया है. लेकिन, हिन्दू संगठन की नाराजगी और विरोध- प्रदर्शन कम नही हो रहा है.
पूरे बिरंगज शहर में धारा 144 लगने के बावजूद विरोध- प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पर्सा जिला प्रशासन फिर से कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है.
बिरगंज में विरोध प्रदर्शन और बवाल को देखते हुए भारत के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आने- जाने वालों की गहन जांच हो रही है.
