जमशेदपुर: शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. जहां परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस ने अचानक छापेमारी कर जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की गतिविधियों की गहन जांच की.


यह छापेमारी डीएसपी (नगर) के नेतृत्व में की गई, जिसमें थाना प्रभारी और भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल शामिल थे. इसमे जिला प्रशासन के भी कई पदाधिकारी मौजूद थे. खास बात यह रही कि इस कार्रवाई की पूर्व सूचना जेल प्रशासन को नहीं दी गई, ताकि छापेमारी की गोपनीयता बनी रहे और सटीक परिणाम मिल सके.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल के अंदर कुछ बदमाश कैदी बाहरी अपराधियों से संपर्क में हैं और जेल के भीतर से आपराधिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई के बाद जेल में हड़कंप मच गया और कैदियों में खलबली देखी गई. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किन कैदियों के पास ये उपकरण थे और उनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था.
