सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस ने बीते 6 मार्च को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलाई से समरसेबल मशीन, पाइप तार एवं चापाकल के पार्ट्स चोरी मामले का खुलासा करते हुए नाबालिक सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में रोहित प्रधान, आशीष कुमार प्रधान और हर्षदीप प्रधान शामिल है.


विज्ञापन
पुलिस ने चारों की निशानदेही पर सबमर्सिबल मशीन, पाइप, तार एवं चापाकल के पार्ट बरामद किए हैं. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच कर सभी आरोपियों को चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

विज्ञापन