खरसावां/Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोजो कुड़मा गांव में चैत्र पर्व के शुभ अवसर पर छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य जीवन के उतार- चढ़ाव का आईना है. क्षेत्र की लोक कलाओं में ही यहां की पहचान छुपी है.


उन्होंने कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात कही. कहा, इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा. कार्यक्रम में छऊ नृत्य पिताकलांग की मंडली और छऊ नृत्य कला मंदिर जोजो कुड़मा के छऊ कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, सुभद्रा हरण, कालिया दामन, कश्मीर काली, जय मां मंगला, कारगिल, सावित्री सत्यवान, द्रौपदी स्वयंवर समेत पौराणिक तत्थों पर आधारित कई नित्य प्रस्तुत किया.
छऊ नृत्य रातभर चलता रहा और कलाकारों ने कई मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. मौके पर सुकरा महतो, बुधराम जामुदा, सुशील गागराई, यशवंत प्रधान, केदार प्रधान, दशरथ महतो, लखींद्र बेसरा, विश्वामित्र माहली, मुरारी महतो, मनोज माहली, दिलीप चांद महतो, मनहरी माहली आदि उपस्थित थे.
