राजनगर/ Rasbihari Mandal प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत टांगरानी गांव में सोमवार को दो बाइक सवारों की सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए.


बताया जा रहा है कि ओडिशा (बहलदा) कांकी गांव के सुबोध महतो अपने होंडा शाइन बाइक संख्या OD11W- 6098 से टाटा की जा रहे थे तभी टांगरानी गांव के समीप टाटा से अपने घर कामारवासा लौट रहे मंगल बास्के की बाइक पैशन प्लस JH05D- 0368 से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ग्रामीण ने जब 108 एंबुलेंस को फोन किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अभी गाड़ी खाली नहीं है. उसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टर अर्जुन सोरेन को फोन कर घायल के बारे में सूचना दी. डॉक्टर अर्जुन सोरेन ने तुरंत एंबुलेंस भेज कर दोनों घायलो को राजनगर अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार भी शरू करा दिया.
