सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत निवासी हर्ष महतो का चयन इसरो युविका के कक्षा 9 के लिए किया गया है. हर्ष महतो सरायकेला के केंद्रीय विद्यालय का छात्र है. हर्ष के चयन होने पर जिला के आदिवासी कुड़मी समाज के सदस्यों ने रुद्र प्रताप महतो की अध्यक्षता में मोहितपुर जाकर फूलमाला से उसका स्वागत किया है.


रुद्र महतो ने बताया कि हर्ष महतो का इसरो युविका के लिए चयनित होना आदिवासी कुड़मी समाज के लिए गर्व का विषय है. मालूम हो कि हर्ष महतो के परिवार में एक बहन और उसकी मां रेखा महतो हैं. कोरोना काल के दौरान उसके पिता स्व० राजेश महतो का निधन हो गया था. उसकी माता रेखा महतो ही उसका लालन- पालन कर रही है. हर्ष का चयन इसरो युविका के लिए होने पर उसके परिवार में खुशी का माहोल है. स्वागत करने वालों में राजा राम महतो, गौर चंद्र महतो, सत्यप्रकाश महतो, रामलाल महतो, रूइदास महतो, कृष्ण महतो एवं अरुण महतो शामिल थे.
