बोकारो: जिले के सेक्टर- 4 थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में रविवार सुबह करीब दस बजे के आसपास चार- पांच की संख्या में फोर व्हीलर से पहुंचे अपराधियों ने फल विक्रेता को गोली मार दी. हैरानी की बात ये है कि गोली मारने के बाद हमलावर खुद ही घायल को पास के एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए.


घायल का नाम विवेक है. परिजनों को जानकारी मिलने पर विवेक को बेहतर इलाज के लिए चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. गोली विवेक के दाएं कंधे के नीचे लगी थी और पीठ की ओर से बाहर निकल गई. बताया जा रहा है कि घायल विवेक जब अपने गोदाम से फल का ठेला निकाल रहा था उसी वक्त चार चक्का से 4- 5 लोग आए और विवेक से किसी बात को लेकर बकझक करने लगे, उसके बाद हाथापाई हुई और गोली मार दी. घटना के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि गोली चलाने आए अपराधियों में से एक के हाथ में भी गोली लगने की आशंका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
