चांडिल: गोलचक्कर में शुक्रवार को हूल क्रांति के महानायक वीर अमर शहीद सिदो- कान्हू की जंयती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विधायक सविता महतो ने सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि संथाल हूल सन् 1855 में सिदो- कान्हू के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद हजारों लोगों ने सिदो- कान्हू के नेतृत्व में ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ हूल- हूल के नारे के साथ सशस्त्र युद्ध की शुरुआत की, जिसे संथाल विद्रोह या हूल आंदोलन के नाम से जाना जाता है.


विज्ञापन
संथाल विद्रोह का नारा “करो या मरो अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो” था. इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला संयोजक सदस्य काबलु महतो, शंकर लायेक, बादल महतो, तारापद सिंह, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन