कुचाई/ Ajay Kumar बिरसा मुंडा स्टेडियम कुचाई में क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं विशिष्ट अतिथि में भाजपा के युवा नेता राहुल दास शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया.


प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाईबुरू कंस्ट्रक्शन चाईबासा एवं ओल्ड इज गोल्ड बड़ाबाम्बो के बीच खेला गया. जिसमें चाईबासा की टीम विजेता रही. विजेता टीम चाईबासा को 13 हजार एवं उपविजेता रहे बड़ाबाम्बो की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है. खेल हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है, और खिलाड़ियों के बीच वही जोश और अपनापन महसूस करता हूं. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है. उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही. मौके पर राहुल दास, अजीत पान, अनुराग सोय, अरुण लोहार, गंगाराम सोय, मुकेश तांती समेत काफी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद थे.
