बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के धावा (कटौन) गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर आत्महत्या करलेने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान सुरेश दास की 55 वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है.


घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी चांदन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आशिष कुमार द्वारा सीएचसी गार्ड सुभाष कुमार, एएमटी अमित कुमार व एम्बुलेंस चालक मनोज पंडित को घटनास्थल पर भेजकर गंभीर अवस्था में झुलसी महिला को सीएचसी चांदन पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ शशिकांत एवं डॉ जयकिशोर ने गंभीर रूप से झुलसी चिंता देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना को लेकर बताया जाता है कि किसी बात को लेकर सास- बहू में कहासुनी हुई थी. आवेश में आकर चिंता देवी ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया घटना कि जानकारी नहीं दी गई है. आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाpएगी.
