कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोजोहातु में हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ गुरुवार को सम्पन्न हो गया. इस दौरान भगवान राधा कृष्णा की पूजा- अर्चना कर विधि- विधान के साथ गांव के सुख शांति की कामना की गई. वहीं आरती और भोग के साथ संकीर्तन की पुर्णहुति की गई. इसके बाद श्रद्धालुओं ने राधा- कृष्ण की परिक्रमा कर उन्हें रंग- गुलाल अर्पित किया. आपस में भी रंग गुलाल खेलते हुए संकीर्तन का समापन किया.


इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच में प्रसाद का भी वितरण किया गया. वही देर शाम राधा- कृष्ण की प्रतिमा का विधिवत रूप से विसर्जन कर दिया गया. इस संकीर्तन में बंगाल के मां शीतला महिला संप्रदाय, केन्दमुंडी, गणेश नायक महिला संप्रदाय बड़काटांड, झारखंड से लखिन्द्र पाल बालिका संप्रदाय बड़ा कुनाबेड़ा, घनश्याम दास महिला संप्रदाय अरूवां, कार्तिक दास गोस्वामी माहलीमुरूप, बाबा जी संकीर्तन पार्टी सोरगीडीह आदि संकीर्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया था. मौके पर मधु दास, सतेन्द्र कुम्हार,श्रीति दास,बेबी दास,शीतल साहु, महेश योगी,एसके गोस्वामी, प्रीति दास, प्रिया दास, दीप रतन योगी, भरत पांडे आदि मौजूद थे.
