आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घरों के बाहर खड़े कारों में आग लगाने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी और कार को जलने से बचा लिया गया.


घटना थाना क्षेत्र के वार्ड दो स्थित केंदु गाछ के पास स्थित पंजाबी कालोनी की है. जहां गुरुवार तड़के करीब 4:54 बजे एक बदमाश ने राकेश कुमार की कार में आग लगा दिया. मुहल्ले से एक व्यक्ति टाटानगर स्टेशन जाने के लिए घर से निकला तो देखा कार का कवर जल रहा है. उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाकर आग बुझाई वरना बगल में खडी कारों में भी आग लग जाती और एक बडा हादसा हो सकता था. आपको बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना हुई है. इससे पूर्व दो कारों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया है. मजे की बात ये है कि तीनों घटनाएं वार्ड- 2 में ही हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है किस प्रकार एक युवक आता है और कार में आग लगाकर चला जाता है. गनीमत रही कि जबतक आग विकराल रूप धारण करता उससे पहले ही मुहल्ले के एक व्यक्ति की नजर पड़ गयी और एक बड़ा हादसा टल गया.
देखें cctv कैमरे में कैद घटना की video
