चांडिल: अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मैसाड़ा पंचायत के बुरुहातु ग्राम प्रधान बलभद्र गोराई ने अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्राम प्रधान भलभद्र गोराई ने आरोप लगाते हुए कहा ईचागढ़ अंचलाधिकारी द्वारा पिछले कई महीनों का मानदेय रोका गया है. उनके समक्ष कई बार आवेदन करने के बाद भी किसी तरह की करवाई नहीं की जा रही है.


विज्ञापन
उन्होंने कहा अंचलाधिकारी मुझे बुरुहातु ग्राम प्रधान के रूप में मानने को भी तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी को बुरूहातु गांव जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करने की भी गुहार लगाई मगर अंचलाधिकारी सुनने तक तैयार नहीं. उन्होंने अंचलाधिकारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. कहा कि घूस नहीं देने के कारण उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. जल्द ही अंचलाधिकारी के विरुद्ध न्यायालय की शरण में जाएंगे.
बाईट
बलभद्र गोराई (ग्राम प्रधान)

विज्ञापन