बोकारो: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… यह कहावत आपने सुनी होगी. ऐसा ही नजारा झारखंड के बोकारो में देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई, और व्यक्ति मामूली रूप से घायल होकर रह गया.


दरअसल बोकारो जिले के बेरमो में एक व्यक्ति अचानक चलती ट्रेन के नीचे आ गया. उस व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजराती रही. उसे देख वहां पर चीख- पुकार मच गई. कोई कह रहा था सूत जाओ… तो कोई कह रहा था झुको… ट्रेन रुकी तो उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया. उसके हाथ की उंगलियां पूरी तरह से लहूलुहान हो चुके थे. उसके सर पर भी चोटे आई थी. मगर वह सहीसलामत बच गया. यह घटना चंद्रपुरा- गोमो- बरकाकाना लाइन के बेरमो स्टेशन और अमलो हॉल्ट के बीच का है. जहां अमलो हॉल्ट के समीप ट्रेन के आते ही व्यक्ति ट्रेन के आगे पटरी पर गिर पड़ा. जहां पैसेंजर गाड़ी युवक के उपर से गुजरती नजर आई. ट्रेन के गुजरने के बाद आनन- फानन में प्राथमिक इलाज इलाज के लिए युवक को भेजा गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रेफर कर दिया गया. हालांकि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
देखें video
