कोडरमा: जिले के मरकच्चो में आसमानी बिजली मासूम बच्चों पर कहर बनकर बरसा है. जिसमें एक निजी विद्यालय के 9 बच्चे घायल हो गए हैं. बताते चलें कि कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ललकापानी गांव स्थित संत मौरियो स्कूल में बुधवार की दोपहर हुए वज्रपात में नौ स्कूली छात्राएं घायल हो गईं. जिसको स्कूल के शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए स्कूल के वैन से मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.


जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार को 12 बजे जब विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे तभी बारिश हुई और अचानक से जोर की बिजली कड़की जिसमे विद्यालय के अलग- अलग कक्षाओं में एक के बाद एक नौ छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं. जिसके पश्चात उन्हें आनन- फानन में स्वस्थ केंद्र ले जाया गया. इधर चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद सभी बच्चियां खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. इधर मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना. उन्होंने व्रजपात की घटना में 9 बच्चियों के घायल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस स्कूल में बच्चियों पढ़ रही थी. वहां व्रजपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा था, इसके अलावा स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी नियमों के मुताबिक नहीं था. ऐसे में स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तर पर बनी कमेटी से शिकायत की जाएगी. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप बैठा ने बताया कि तकरीबन 12 बजे के आसपास 9 बच्चियां आईं थी. जिनका प्रार्थमिक उपचार किया गया है. बच्चियां अब खतरे से बाहर हैं.
