कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में मंगलवार को रामेश्वरम होटल के निकट एक जूता गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे लाखों रुपए के जूते और चप्पल जलकर राख हो गए हैं. आग कैसे लगी इसका अबतक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने में जुटी है.


मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलने की सूचना गोदाम के मालिक को दी. जिसके बाद गोदाम के मालिक लक्खी सिंह गोदाम पहुंचे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को देने के साथ खुद आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन धीरे- धीरे आग भयावह रूप धारण कर चुका था और आग का दायरा बढ़ चुका था. वहीं सूचना मिलने के कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची है आग पर काबू पाने में जुट गई. गोदाम मालिक लक्खी सिंह ने बताया कि गोदाम के बाहर कचड़ा जमा रहता है और कुछ लोग यहां नशा का सेवन भी करते है, लेकिन आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पा रहा है. वहीं फायर अधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद आग से नुकसान और उसके कारणों का पता लगाया जाएगा.
video
