कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत जोजोहातु में कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ मंगलवार से शुरू हो गया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर 39 मौजा दलभंगा के जोजोहातु के बंगला टोली में 16 प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया.


मंगलवार सुबह जोजोहातु के सोना नदी से कलश यात्रा निकाली गई. महिलाएं 108 कलशों में नदी से पवित्र जल भरकर हरि संकीर्तन स्थल मंदिर पहुंची. यहां कलशों के स्थापन के साथ अखंड हरि संकीर्तन प्रारंभ किया गया. हरि संकीर्तन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व कुचाई के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू उर्फ कृष्णा सोय ने फिता काटकर किया. वहीं आगामी 10 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा.
इस हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में बंगाल के मां शीतला महिला संप्रदाय, केन्दमुंडी, गणेश नायक महिला संप्रदाय बड़काटांड, झारखंड से लखिन्द्र पाल बालिका संप्रदाय बड़ा कुनाबेड़ा, घनश्याम दास महिला संप्रदाय अरूवां, कार्तिक दास गोस्वामी माहलीमुरूप, बाबा जी संकीर्तन पार्टी सोरगीडीह आदि संकीर्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, मधुसूदन दास, महेश योगी, संतोष महतो, भरत पांडे, पप्पू तिवारी, उमेश कुम्हार, मुन्ना दास, राजकिशोर दास, चंद्रशेखर तिवारी, दीपरतन योगी, बेबी दास, तिलोश्वरी देवी, धर्मेंद्र सांडिल आदि मौजूद थे.
