दरभंगा: बिहार के दरभंगा शहर के बीचों- बीच स्थित हराही पोखर में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. शव दिखते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास जमा हो गए.


सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. तालाब किनारे से एक बैग मिला है. बैग में कुछ कागजात और नगद रुपए भी मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है.
मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासी आरके दत्ता ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. उन्होंने कहा कि शहर के बीचों- बीच इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है. दरभंगा में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
