चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा गांव में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासाड़ी गांव निवासी सूदन पासवान की पत्नी मुखवा देवी के रूप में हुई है.


घटना के बाद मृतिका के परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मृतका के पति सूदन पासवान ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी घर से बाहर निकली थी. इसके बाद अचानक उनके शव मिलने की खबर मिली. सूदन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी पत्नी की मौत कैसे हुई है. मृतका के पति नें संदेह व्यक्त किया है कि आखिर उनकी पत्नी घटनास्थल तक कैसे पहुंची. उन्होंने प्रशासन से इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे सड़क हादसा का मामला माना है. इस संबंध में एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रोड एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास के साक्ष्यों को भी जुटाने में लगी है. इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है.
