आदित्यपुर: आदित्यपुर निवासी काशीनाथ सिंह का सोमवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया. वे लगभग 70 वर्ष के थे तथा अपने पीछे भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार कल प्रातः समय पार्वती घाट पर होगा. कल प्रातः 9 बजे उनके आवास से शव यात्रा निकाली जायेगी.


एयर एंबुलेंस से आज सुबह पहुंचे थे आदित्यपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृदुभाषी और व्यवहार कुशल माने जाने वाले स्व सिंह विगत कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे तथा हैदराबाद (तेलंगाना) में उनका उपचार चल रहा था. स्व सिंह को आज ही एयर एंबुलेंस द्वारा हैदराबाद से आदित्यपुर लाया गया था.
एमएसएमई बोर्ड के सदस्य रह चुके थे काशीनाथ सिंह
मालूम हो कि अलग- अलग पदों पर रहने के बाद स्व सिंह लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. साथ हीं उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केन्द्रीय एमएसएमई बोर्ड, भारत सरकार का सदस्य भी बनाया गया था. लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने स्व. सिंह के निधन पर संवेदना जताया है. वहीं इसरो की टीम ने भी स्व. सिंह के निधन पर संवेदना जताई है. अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व मे इसरो की टीम स्व सिंह के आवास पर पहुंची तथा परिजनों से मुलाकात की.
आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद अजय सिंह, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन, रमण सिंह, पंकज कुमार आदि ने स्व. सिंह के निधन पर संवेदना जताई है.
