आदित्यपुर: रामनवमी के अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 3 के सतबहिनी स्थित महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाया गया. जहां लोग सामूहिक रूप से मंदिर में भगवान राम और हनुमान की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की.


इस मौके पर विशाल ध्वजा भी लगाया गया. जानकारी देते हुए समिति की ओर से बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पूजा किया गया. साथ ही अखाड़े में बाहर से आए खिलाड़ियों द्वारा खेल का भी प्रदर्शन भी किया जाएगा. आज विशाल जुलूस निकाली जाएगी जिसमें सरायकेला जिले का प्रसिद्ध छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. इसे सफल बनाने में समिति के संरक्षक भगवान सिंह, अध्यक्ष कृष्णा सिंह, उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, सचिव अनिल सिंह, युवा अध्यक्ष चंदन सिंह सहित अशोक सिंह, कमल कुमार, अमित सिंह, बीरेंद्र कुमार अन्य जुटे हैं.
