कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर भगवान श्री राम की विशेष पूजा- अर्चना की गई. प्रखंड के पोंडाकाटा, जोजोहातु, दुरूसाई, तोड़ांगडीह, बालजुड़ी, छोटाचाकड़ी, मरांगहातु, मुंडादेव, डोरो, अरूवां, सेरेंगदा, रायपीढ़ी आदि गांवों में रीति- रिवाज के साथ भगवान श्री राम की पूजा- अर्चना कर रामनवमी का पर्व मनाया गया.


विज्ञापन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम की पूजा- अर्चना करने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि जीवन में सुख शांति और समृद्धि भी आती है. वास्तु शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामनवमी पर श्री राम का चित्र या मूर्ति उचित दिशा में स्थापित करने से विशेष मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

विज्ञापन