सरायकेला: जिला परिवहन विभाग ने रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जुलूसों को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है.


विज्ञापन
जारी आदेश के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चांडिल गोलचक्कर से लेकर नीमडीह स्थित पितकी फाटक तक के मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा सोमवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के चाईबासा रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास, खरसावां के बिरसा चौक, कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा, आदित्यपुर टोल प्लाजा समेत पूरे शहरी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.

विज्ञापन