समस्तीपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वफ्फ विल मुसलमानों के हित में है. विपक्ष भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है. मेरे फेसबुक और ट्विटर पर धमकियां जरूर मिल रही है लेकिन मैं उससे डरने वाला नहीं हूं.


वफ्फ बिल मुस्लिम भाइयों के हित में है. विपक्ष भ्रम फैला रही है. इससे पहले भी शाहीन बाग जैसे कई जगहों पर देश में धरना- प्रदर्शन किया गया. जो विपक्ष की राजनीति थी. इससे किसी मुस्लिम भाइयों का नुकसान नहीं हुआ. इस बिल को पूरी तरह पढ़ने और समझने की जरूरत है. इससे देश के किसी मुस्लिम भाइयों का नुकसान होने वाला नहीं है. विपक्ष राजनीति सियासत कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से ऊपर सीट नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिलेगा. फिर से हम सरकार बनाएंगे इसमें कोई शंका नहीं है.
बाईट
सैयद शाहनवाज़ हुसैन (बीजेपी नेता)
