लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड के सारंग मध्य विद्यालय के बच्चों पर शनिवार को मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में स्कूल में पढ़ने वाले 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


विज्ञापन
दरअसल विद्यालय के आंगन में मधुमक्खियों ने एक बड़ा छत्ता बना रखा था. शनिवार को स्कूली बच्चे स्कूल के प्रांगण में लगे पौधों में पानी दे रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां आक्रामक हो गई और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा- तफरी का माहौल बन गया और सभी बच्चे मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर- उधर भागने लगे. इस दौरान 20 से अधिक बच्चों को मधुमक्खियों ने काट लिया.

विज्ञापन