बोकारो: विस्थापित मजदूर की मौत के बाद गुरुवार को दिनभर बोकारो अशांत रहा. शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा ने विधि- व्यवस्था संधारण के मद्देनजर बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए क्षेत्र में कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


धारा 163 लागू होने के बाद जिला पुलिस बल ने इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही, प्रशासन ने किसी भी अवांछित गतिविधि पर सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है.
अनुमंडल पदाधिकारी चास ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
