चांडिल: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो शुक्रवार को चांडिल के गौरी व नीमडीह के जांता में आयोजित बासंती दुर्गा पूजा में शामिल हुईं. इस क्रम में उन्होंने केतूंगा, झिमड़ी व घोड़नेगी में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में भी हिस्सा लिया और क्षेत्र के समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया.


विज्ञापन
मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में उत्सव का माहौल है. रामनवमी, वासंती नवरात्र और हरि कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूबा हुआ है. उन्होंने श्रद्धालुओं का उत्सवर्धन करते हुए आपसी भाईचारगी से इसे संपन्न कराने की अपील की. इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव क़ाबलू महतो ने दी.

विज्ञापन