सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, सचिव सुदीप कवि, बृजेन्द्र पटनायक, संतोष कर, मनोरंजन साहू और कई वरीय और कनिष्ठ कलाकार उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि मुख्य रूप से प्रशासन द्वारा सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की अधिकतम मांगों को स्वीकार कर लिया गया है एवं छऊ नृत्य कला से जुड़े कलाकारों का समुचित सम्मान एवं आयोजन को पारदर्शिता के साथ चैत्र पर्व 2025 को संपन्न कराने हेतु सहमति जताई है.


प्रशासन के प्रस्ताव सुनकर सभी कलाकार हर्षित हुए एवं एकमत से चैत्र पर्व एक ही जगह पर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन द्वारा चैत्र पर्व 2025 के दौरान पारंपरिक अनुष्ठान संस्कृति, परंपरा के विपरित या कलाकारों के प्रति किसी प्रकार की भी दोहरी नीति अपनाई गई या कलाकारों को छलने का काम किया तो संघर्ष पुनः जारी रहेगा.
विदित हो कि पिछले 5 वर्ष से विभिन्न मांगों को लेकर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार संरक्षक मनोज चौधरी के नेतृत्व में गोलबंद थे एवं 2023 में पहली बार कलाकारों ने सड़क पर उतरकर भारी आंदोलन भी किया था. कलाकारों द्वारा 2023 और 2024 में पारंपरिक चैत्र पर्व का आयोजन अपने दम पर किया था.
सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक में चैत्र पर्व, कलाकारों के उत्थान और सम्मान जैसे बहुत सारे विषय पर चर्चा हुई अधिकतर विषयों पर प्रशासन सहमत हुआ और कुछ विषय अधूरे रह गए.
भोला महांती ने कहा कि वर्तमान पारंपरिक चैत्र पर्व के अनुष्ठान हमारी क्षेत्र की मंगल कामना और समृद्धि से जुड़े हुए हैं इसलिए चैत्र पर्व उपरांत पुनः आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक आहूत कर कला व कलाकारों के उत्थान के प्रयास जारी रहेंगे.
बैठक में शामिल सभी कलाकारों ने कलाकेन्द्र में रुंगटा स्टील के द्वारा लगभग आठ लाख की राशि पोशाक, मुखौटा, वाद्य यंत्र, श्रृंगार की सामग्री खरीदने हेतु प्रदान करने के लिए एस.आर रूंगटा ग्रुप का आभार जताया.
बैठक में श्यामा चरण पानी, अविनाश कवि, तरुण बोल, आशीष कर, पंकज साहू, त्रिनाथ पाथाल, देवराज दास, मुन्ना महाराणा, देवनारायण सिंहदेव, राकेश कवि, गजेंद्र मोहंती, काली प्रसन्न सारंगी, विजन सरदार, निवारण महतो, प्रदीप बसा इत्यादि छऊ कलाकार मौजूद थे.
