चांडिल: अनुमंडल के कपाली ओपी पुलिस ने गांजा तस्करी में विगत पांच वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त मोहम्मद अकरम उर्फ अकरम खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने अकरम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

मालूम हो कि चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी कांड संख्या 139/ 2020 मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्त शाहरुख खान को 12 दिसंबर 2020, मोहम्मद सिकंदर को 7 सितंबर 2020 को, शेख असगर और मोहम्मद फिरोज को 21 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जबकि तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार संख्या OR02BA- 3366 के मालिक चिन्मया पांडा एवं चालक अकरम फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक के दिशा- निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में फरार चल रहे अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मोहम्मद अकरम को तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला थाना अंतर्गत फूलपाल गांव से गिरफ्तार कर लिया गया जिसे पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही इस कांड के अन्य अभियुक्त इनोवा गाड़ी के मालिक चिन्मया पांडा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधानकर्ता कौशल कुमार, हीरालाल मुंडू एवं कपाली ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे.
