सरायकेला: टाटा- कांड्रा मार्ग पर लगे ट्रैफिक सिग्नल के आसपास हो रहे अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. बुधवार को एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में लाल बिल्डिंग से लेकर आकाशवाणी चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल के आसपास अवैध रूप से पार्किंग किये गए वाहनों से जुर्माना भी वसूला.


विज्ञापन
ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने के बाद भी सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है इसके लिए जागरूकता के साथ सख्ती भी बरती जा रही है. वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर अवैध पार्किंग करने से बचना चाहिए अन्यथा ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरतेगी. ट्रैफिक पुलिस के एक्शन के बाद वाहन चालकों खासकर ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन