जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने बीते 22 मार्च को गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे पर चकुंदा स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी अपराधी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली तथा घटना में उपयोग किया गया अपाची बाइक बरामद किया है.


एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि . इस मामले को लेकर नाला अनुमंडल के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. जिसमें फिरोज अंसारी की गिरफ्तारी हुई है. एसपी ने बताया कि इसके अन्य दो साथी मुस्तकीम अंसारी तथा मुल्तान अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के हैं. आपको बता दें कि अपराधियों ने 22 मार्च को देर रात लगभग 8:00 बजे पेट्रोल टंकी के नोजल कर्मी को गोली मारकर उनसे बैग लूट लिया था. वहीं बाद में नोजलकर्मी की मौत हो गई थी.
