गिरिडीह: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पीछे स्थित धरियाडीह इलाके में सोमवार की शाम दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव की घटना हुई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों के बीच विवाद के बाद स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की गई और पथराव हुआ. हालांकि, प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नगर व मुफ्फसिल थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति नियंत्रित की और गश्त बढ़ा दी. एसडीएम श्रीकांत, डीएसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि यह विवाद मामूली बात पर भड़का, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और उपद्रवियों की तलाश शुरू की गई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि गलियों में गश्त व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि हालात अब सामान्य हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.
