खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2025- 26 में पंचायत समिति विकास योजना के लिए योजनाओं का चयन एवं अनुमोदन किया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अपने- अपने पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध किया. इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई.

विज्ञापन
बैठक में ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यक्रमों की सफलता के लिए पंचायत समितियों के सहयोग समन्वय और तालमेल पर जोर दिया गया. मौके प्रखंड उप प्रमुख सरिता दोंगो, सामुली कुई, सुमित्रा बानरा, बामेया चोड़ा, राजश्री मेलगांडी आदि मौजूद थे.

विज्ञापन