खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के पान्ड्राशाली ओपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम बाबुराम हाईबुरू, पिता स्व त्रिभुवन हाईबुरू है और वह गोंडाई गांव के टोला रूगुरसाई का रहने वाला है.

विज्ञापन
ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 30/23 आरोपी के खिलाफ फरवरी 2023 को पान्ड्राशाली ओपी में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. वह लगातार फरार चल रहा था, जिससे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही जेल भी भेज दिया गया है.

विज्ञापन