गया/ Pradeep Ranjan शहर के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थित लखीबाग मोहल्ला के समीप चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया. इस दौरान भव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में आए भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार अधिवक्ता ने बताया कि 7 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन हुआ है. इस दौरान अयोध्या से आए कथावाचक दिलीप शास्त्री एवं अन्य संतों के द्वारा भक्तगणों को कथा सुनाई गई, साथ ही प्रवचन का भी कार्यक्रम किया गया. वहीं वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की गई. जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने साधु-संतों की वाणी को सुना.
video
इस दौरान भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया है, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा. नगर निगम के द्वारा भी व्यापक साफ- सफाई कर सहयोग किया गया. इस कार्यक्रम में गया जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी लोग शामिल हुए.
बाइट
पंकज कुमार (अधिवक्ता सह अध्यक्ष आयोजन समिति)
