सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के तैरा गांव में बुधवार को बजरंगबली की प्रतिमा की स्थापना की गई. इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र की 108 महिलाओं ने संजय नदी तैरा से विधि- विधान के साथ कलश यात्रा निकाली. उसके बाद पंडित द्वारा विधिवत पूजा- अर्चना कराया गया.

विज्ञापन
पूजा समापन के बाद सभी महिलाओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. उसके बाद रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. मौके पर अध्यक्ष गमोए नायक, सचिव अमर नायक, शिवचरण नायक जगबंधु खंडियत, अभिमन्यु नायक, कार्तिका नायक, धरनी नायक, सदानंद खंडियत, गाजिया खंडियत सहित अन्य ग्रामीण महिला- पुरुष उपस्थित थे.

विज्ञापन