बांका/ Pankaj Kumar Thakur जिले के चांदन थाना अंतर्गत बिरनियां पंचायत के वार्ड नंबर 6 गरभूडीह गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने 15 वें वित्त आयोग योजना से लगे बिजली के खंभे से दो सोलर पैनल चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंचे चांदन थाना के 112 के प्रतिनियुक्त पुलिस जवान मो० बाबर खान ने अन्य पुलिस जवान के सहयोग से एक युवक को हिरासत में ले लिया है.

घटना को लेकर बिरनियां पंचायत के मुखिया रंजीत पंडित ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग योजना से पंचायत के वार्डों में सोलर पैनल लगाया गया है. प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत करीब 30 हजार रुपए है. ज्ञात हो कि बीते एक माह पूर्व गोपहीह गांव में लगे 2 सोलर पैनल की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
