धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार के समीप जीटी रोड पर बुधवार की दोपहर तीन बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां पिकअप, कार, ट्रक एवं ईको वाहनों में हुए जोरदार भिड़ंत में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घटना के बाद कुछ समय के लिए चीख- पुकार एवं अफरा- तफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया गया कि सभी वाहन कोलकाता लेन पर निरसा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बीच बाजार के समीप ईको वाहन द्वारा अचानक ब्रेक मारने पर पीछे से आ रहे सभी वाहन अनियंत्रित होकर सीधे एक दूसरे से टकरा गई. घटना के तुरंत के बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य करते हुए वाहनों में दबे सभी नौ लोगों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को एसएनएमसीएच भिजवाया. सभी घायल लोग बिहार के गया एवं बंगाल के बताए गए.
