जमशेदपुर: एसएसपी द्वारा गठित टीम ने एमजीएम थाना पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोड़गोड़ा चौक के समीप से अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराध कर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन कुमार झा और राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत शामिल है.


एससपी किशोर कौशल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल फोन बरामद किए है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों ही अपराधियों ने पूर्व के कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि दोनों ही पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और कई मामलों में जेल जा चुके हैं.
