खरसावां: पुलिस ने नक्सली घटना में फरार चल रहे अमित हांसदा उर्फ आपटन माझी के घर पर रविवार को इस्तेहार चस्पा किया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोडी गांव स्थित अमित हांसदा के घर पर पुलिस ने इस्तेहार चस्पा किया है. अमित हांसदा, पिता गुड्डू मांझी के नाम पर खरसावां थाना में कांड संख्या 20/19 में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.


विज्ञापन
इस मामले में अमित हांसदा फरार चल रहा है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जब वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो न्यायालय के निर्देश पर उनके घरों पर इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी. बताया कि यदि आरोपित जल्द ही पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

विज्ञापन