चांडिल: दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के वन विभाग ने गुरुवार को एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है. रेंजर दिनेश चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चांडिल प्रखंड के चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे वन भूमि पर जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई की जा रही थी, इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने धावा बोला और जेसीबी मशीन को जप्त कर अपने साथ ले आया.


विज्ञापन
हालांकि, वन विभाग के वनपाल और वन रक्षी को आता देख जेसीबी ऑपरेटर मौके से फरार हो गया. वन विभाग ने जेसीबी मशीन को जप्त कर दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी मकुलाकोचा चेकनाका पर रखा है. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

विज्ञापन