गम्हरिया: प्रखंड के उपरबेड़ा स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं ने अनावश्यक रूप से नियमित कक्षाओं के सस्पेंड करने, सिलेब्स समय से पूरा नहीं होने एवं प्राचार्य द्वारा कुछ शिक्षकों को क्लास लेने से रोकने के कारण पठन- पाठन का कार्य लंबित होने का आरोप लगाया.

बता दें कि प्रदर्शन कर रही छात्राएं थर्ड सेमेस्टर की थीं. छात्राओं ने बताया कि वे प्राचार्य से पिछले दो दिनों से मिलने के लिए आग्रह कर रही थीं मगर प्राचार्य द्वारा मिलने से मना करने से उन्होंने धरना- प्रदर्शन कर समय से क्लास चलवाने और संस्थान में पढ़ाई अनुकूल माहौल बनाने की मांग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सूत्रों की माने तो प्राचार्य के निर्देश पर समय- समय पर कुछ क्लास सस्पेंड कर दिया जाता है, तो कभी प्राचार्य महोदय किसी छात्रा को सस्पेंड कर देते हैं. कभी- कभी कई टीचर्स को भी सस्पेंड कर देते हैं. छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य द्वारा हमारे ऊपर दबाव भी बनाया जाता है कि शिक्षकों के खिलाफ नकारात्मक फीडबैक लिखित तौर पर दें ताकि विभाग से कहकर शिक्षकों को निकलवाने का प्रोसेस किया जा सके, जबकि छात्राएं शिक्षकों के पढ़ाई से संतुष्ट हैं. बताया कि टीचर्स पढ़ाई में मदद करते हैं, इसके अलावे साफ- सफाई की समस्या है, बाथरूम टॉयलेट सफाई , डे स्कॉलर्स के लिए कैंटीन भी नहीं है. ऐसी काफी समस्या कॉलेज में है जिसको लेकर प्राचार्य को अवगत कराया गया है.
हालांकि मामला बिगड़ता देख प्राचार्य ने छात्राओं से मिलकर समस्या का हल जल्द निकालने का आश्वासन दिया. पूरे मामले को लेकर जब प्राचार्य संजीव कुमार से जानकारी लेना चाहा तो पहले तो पत्रकारों को महिला पॉलिटेक्निक परिसर में प्रवेश करने से होमगार्ड की महिला जवान द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद जब प्राचार्य के कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली गई तो प्राचार्य ने अनिभिज्ञता जताई है. उन्होंने कहा कि उनके यहां आज कैंपस प्लेसमेंट का कार्यक्रम चल रहा है और ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. अब बोलती तस्वीर झूठ नहीं बोलती आप भी देखें video
