सरायकेला/ Pramod Singh प्रखंड कार्यालय के समीप जिला कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक से आग जलने लगी. देखते ही देखते आग झाड़ियों में फैल गई. आनन- फानन में कृषि विभाग के कर्मियो द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के दमकल मौके पर पहुंच कर करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार जिला कृषि विभाग कार्यालय भवन के पीछे के खेतों में किसी ने आग लगाई थी. खेतो की घास को को अपनी चपेट में लेते हुए कृषि विभाग कार्यालय की चहारदीवारी के अंदर तक आ गई और किनारे लगे घास और झाड़ियों को अपनी जद में ले लिया.
देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण करने लगी जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. आग की विकरालता को देखते हुए अग्निशमन विभाग को दो दमकल का प्रयोग करना पड़ा. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आप भी देखें video
