सरायकेला: झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जलाडो) द्वारा दायर जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग सरायकेला- खरसावां की ओर से सरायकेला को खरसावां से जोड़ने वाले संजय नदी पर बने पुल तक पहुंच पथ के निर्माण हेतु 5.89 करोड़ का टेंडर जारी किया गया जिसे संवेदक मृत्युंजय कुमार को आवंटित किया गया है. उक्त सड़क को पांच महीने के भीतर पूरा करना है.


पथ प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने भरोसा जताया कि पहुंच का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाएगा और बरसात शुरू होने से पहले इसे पूर्ण कर लिया जाएगा. मालूम हो कि जलाडो की ओर से दायर जनहित याचिका की अगली सुनवाई 6 मई 2025 को निर्धारित की गई है.बता दें कि पुल के पहुंच पथ को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था. झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (जलाडो) के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उक्त पुल पिछले दस वर्षों से बनकर तैयार है मगर पहुंच पथ नहीं होने के कारण सरायकेला- खरसावां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में खरसावां का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. ऐसे में उक्त सड़क के बन जाने से हजारों लोगों को सहूलियत होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही गुणवत्तायुक्त सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगा.
