सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को सरायकेला थाना क्षेत्र में घटे दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में नाबालिक सहित चार युवक घायल हो गए जिसमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मंगलवार रात 8:30 बजे की है. घायलों में प्रदीप उर्फ राहुल नायक (25), सुनील लामाय (19), बादल लामाय (18) एवं सन्नी लामाय (17) शामिल है. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सुनील लामाय की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया बाकी के सभी घायलों का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पहली घटना सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी के समीप की है. मिली जानकारी के अनुसार सीनी गोहिरा निवासी प्रदीप नायक किसी काम से कोलाबिरा जा रहा था. इसी दौरान दुगनी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बाइक ने प्रदीप के बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में प्रदीप नायक के सर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है उसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
दूसरी घटना सरायकेला- खरसावां मार्ग पर दिगारसाई चौक की है. घटना में हेसा गांव निवासी सन्नी जमुदा अपने दो दोस्त सुनील लामाय और बादल लामय को छोड़ने के लिए महालीमुरूप रेलवे स्टेशन जा रहा था. वे दोनों रायगढ़ के किसी कंपनी में काम करने जा रहे थे. महालिमोरूप जाने के क्रम में दिगारसाईं चौक के समीप टर्निंग पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक चला रहे सुनील लामाय के सिर पर गहरी चोट आई है जबकि पीछे बैठे बादल लामाय और सन्नी जामुदा को हल्की चोट आई है.
