सरायकेला/ Pramod Singh जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंगलवार को सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया. साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान उपायुक्त ने कमरे, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि- व्यवस्था का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख- रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिदुओं का निरीक्षण करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इसी निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है, समय- समय पर उसके रख- रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
