गया/ Pradeep Ranjan बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागजरान एसएम से मिला. शिष्टमंडल ने दैनिक भास्कर के अतरी प्रखंड के संवाददाता राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के खिलाफ स्थानीय बीडीओ पूजा कुमारी द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी की जानकारी दी.


शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि पत्रकारिता के दौरान जनहित में प्रकाशित खबरों से बौखलाये बीडीओ ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कृत की है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा आघात करने के लिए कार्रवाई की गई है. डीएम ने मामले में खेद जताते हुए शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि अपने स्तर से मामले की जांच करायेंगे. इसके लिए कमेटी गठित की गई है. यूनियन के शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि बीडीओ द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कई त्रुटियां है. आवेदक का पूरा नाम और पता नहीं दिया गया है. पत्रकार के विरूद्ध एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा का कोई औचित्य नहीं बनता है. पत्रकार को किसी तरह की सफाई का मौका नहीं दिया गया. अतरी थाना कांड संख्या- 88/25 को वापस लेते हुए दोषी बीडीओ के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई. शिष्टमंडल में सीनियर पत्रकार मनोरंजन कुमार, जिलाध्यक्ष रंजन सिन्हा, रौशन कुमार, दीपेश कुमार, राजकुमार राजू, प्रदीप रंजन, एलन लिली, सुभाष कुमार, जय प्रकाश कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, भोला सरकार, नीतम कुमार, समर राठौर, जितेन्द्र पुष्प समेत अन्य लोग शामिल थे.
