कपाली/ Afroz Mallik केंदडीह टोला में श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन 20 मार्च से आयोजित की जायेगी. संकीर्तन महायज्ञ के लिए समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

20 मार्च को प्रात: गंधदिवस, 21 मार्च से हरिनाम संकीर्तन आरंभ, 22 मार्च को रात्रि जागरण व 23 मार्च को महाप्रभु नाम का समापन होगा. संकीर्तन में घनश्याम कुम्भकार प्रदत्त कालिकापुर के श्री श्री गोविंद संप्रदाय, खगेन चंद्र महतो प्रदत्त बोड़ाम के दुंदु उपर पाड़ा कीर्तन संप्रदाय, रंजीत कुमार प्रदत्त पुरुलिया के श्री श्री हरिनाम संकीर्तन पार्टी व सार्वजनिक मंडली प्रदत्त कदमा के राधा रानी संकीर्तन संप्रदाय, मेदनीपुर के निताई गौर महिला संप्रदाय व पुरुलिया के पंचतत्व हरिनाम संकीर्तन दल हरिनाम की अमृत वर्षा करेंगे. संकीर्तन के लिए केंदडीह सार्वजनिक हरि मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है.
समिति के घनश्याम कुम्भकार ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से मनुष्य को ईश्वर व सद्गुरु की कृपा प्राप्त होती है. खगेन चंद्र महतो ने कहा कि हरिनाम श्रवण से विपथगामी व्यक्ति भी सही मार्ग की ओर लोट कर आते हैं. रंजीत कुमार ने कहा कि धर्म से ही कलियुग का उज्वल भविष्य हो सकता है.
