सरायकेला: ऑनलइन प्रतिवेदन एवं आवेदकों से एसयूओ- मोटो- म्यूटेशन रद्द करने से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों को लेकर मंगलवार को अपर उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं निबंधन पदाधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बारी- बारी से बैठक की.

विज्ञापन
बैठक में अपर उपायुक्त ने बारी- बारी से अंचल अधिकारी के लॉगिंन हेतु प्रेषित किए जा रहे आवेदनों के रद्द होने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए एक हफ्ते के भीतर समाधान करने हेतु निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया ताकि अनावश्यक रूप से आवेदन रद्द ना हो एवं आवेदकों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

विज्ञापन