सरायकेला/ Pramod Singh बाजार में खुचारा पैसे की किल्लत हो गई है. दो रुपए, पांच रुपए, दस रुपए और बीस रुपए के सिक्के व नोट नहीं मिल रहे हैं. खुचरा पैसे की समस्या के समाधान को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सह व्यवसाई ललित चौधरी ने मंगलवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुधांशु बदानी से मुलाकात की.

मुलाकात के क्रम में चौधरी ने शाखा प्रबंधक से खुचरा पैसा बाजार में उपलब्ध कराने की मांग की. शाखा प्रबंधक ने एक सप्ताह के अंदर खुचरा पैसा उपलब्ध करवाने की बात कही.
खुचरा पैसे की किल्लत से बढ़ रही समस्या
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सह व्यवसाई ललित चौधरी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से बैंक द्वारा बाजार में दो, पांच, दस और बीस रुपए का सिक्का व नोट उपलब्ध नहीं करवाया गया है. जिससे व्यावसाइयों के साथ साथ ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे समान की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को पैसा देने और वापस लेने में काफी मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक द्वारा एक सप्ताह के भीतर बाजार मे खुचरा पैसा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया है.
पर्व- त्यौहार की छुट्टी के कारण पैसा उपलब्ध नहीं हो सका
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बाजार में नियमित रूप से खुचरा पैसा उपलब्ध करवाया जाता रहा है. इसके लिए बैंक की ओर से सिक्का मेला का भी आयोजन किया जाता है और व्यावसाइयों को खुचरा पैसा उपलब्ध करवाया जाता है. बीते कुछ दिनों से पर्व- त्यौहार को लेकर बैंक की छुट्टी होने की वजह से बाजार में खुचरा पैसा उपलब्ध नहीं करवाया जा सका है.
